Description
तुलसीदास कृत ‘रामचरितमानस’ से हिन्दी भाषी जनता परिचित है। ‘रामचरितमानस’ में भगवान श्रीरामचन्द्र के जीवन का चित्रण दोहा-चौपाई और छन्द के रूप में वर्णित है। उसी प्रकार ‘श्रीरामकृष्ण कथासरोवर’ में श्रीरामकृष्णदेव के दिव्य-जीवनलीला का गान है। इस पुस्तक में श्रीरामकृष्णदेव के जीवनलीला का वर्णन चौपाई, दोहा और छन्द के रूप में किया गया है।
स्वामी शशांकानन्द जी महाराज ने इस ग्रन्थ की रचना की है तथा उन्होंने इस पुस्तकों में वर्णित विभिन्न घटनाओं का अनेक स्थानों पर गायन भी किया है। श्रीमत् स्वामी गौतमानन्दजी महाराज ने – जो कि रामकृष्ण मठ-मिशन के वरिष्ठ संन्यासी है, इस पुस्तक के प्राक्कथन लिखा है । इसके लिए हम उनके ऋणी हैं ।
इसमें वर्णित सभी घटनाएँ अधिकृत ग्रन्थों से ली हैं। भगवान श्रीरामकृष्ण इस युग के प्रेमस्वरूप ईश्वरावतार हैं जिन्हें अनन्तभावमय भी कहा गया है। ईश्वर के ही भाव श्रीरामकृष्ण देव के जीवन में रूपायित हुए थे।
Contributors : Swami Shashankananda


















